हल्द्वानी: कई महीनों से लगातार मंदी का दौर झेल रहे बाजारों में धनतेरस के मौके पर रौनक दिखी. लोगों ने इस मौके पर जमकर खरीदारी की. जिससे कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं. सुबह से देर शाम तक बाजार लोगों से गुलजार रहे. धनतेरस के दिन बाजारों में जमकर धनवर्षा हुई. बात अगर कुमाऊं मंडल की करें तो धनतेरस के मौके पर बाजारों में करीब 250 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ. सबसे ज्यादा कारोबार सर्राफा बाजार में देखने को मिला.
सोने-चांदी का कारोबार रहा सबसे ज्यादा
धनतेरस के मौके पर सोना-चांदी खरीदना शुभ और फलदाई होता है. सोना-चांदी खरीदने से पूरे साल सुख समृद्धि बनी रहती है और मां लक्ष्मी की कृपा होती है. व्यापारियों का कहना है कि धनतेरस के मौके पर पिछले साल की तुलना में इस साल कारोबार में थोड़ी गिरावट आई है. कुमाऊं मंडल में इस साल करीब 80 करोड़ के आसपास का सर्राफे का कारोबार हुआ.
ऑटो सेक्टर में भी जमकर हुई खरीदारी
मंदी के दौर से गुजर रहे ऑटो सेक्टर में भी धनतेरस के दिन जमकर खरीदारी हुई. लोगों ने दोपहिया और चौपहिया वाहनों की खरीदारी की. कुमाऊं की आर्थिक राजधानी कही जाने वाले हल्द्वानी में ऑटो सेक्टर का बड़ा काम है. ऐसे में कुमाऊं मंडल में धनतेरस पर करीब 500 चौपहिया वाहन और करीब 1000 से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है. इसके अलावा 80 से अधिक छोटे कमर्शियल और बड़े कमर्शियल वाहनों की भी बिक्री दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि ऑटो सेक्टर में करीब 120 करोड़ से अधिक की बिक्री देखी गई है.
पढ़ें-स्टिंग मामलाः हरक सिंह रावत ने खुद को बताया निर्दोष, कहा- षड्यंत्रों से नहीं डरने वाला