हल्द्वानीः जिला निर्वाचन विभाग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पहली बार कुमाऊंनी भाषा का प्रयोग कर रहा है. निर्वाचन विभाग कुमाऊंनी भाषा में लिखे बैनर, पोस्टर और होर्डिंग के माध्यम से मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहा है.
दरअसल ईटीवी भारत की टीम ने रविवार को क्षेत्रीय भाषा में मतदान जागरूकता के प्रचार के संबंध में खबर चलाई थी, जिसमें मात्र एक ऑडियो के सहारे जिला निर्वाचन विभाग पहाड़ के मतदाताओं को जागरूक कर रहा था, लेकिन निर्वाचन विभाग बैनर और पोस्टर के माध्यम से कुमाऊंनी भाषा से कोई भी मतदान जागरूकता नहीं चला रहा था.
अब जिला निर्वाचन विभाग प्रचार-प्रसार (स्वीप) ऑडियो से प्रचार-प्रसार के साथ अब बैनर पोस्टर और होर्डिंग के माध्यम से कुमाऊंनी भाषा में लिखे स्लोगन से प्रचार कर रहा है.