उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी: कुमाऊं DIG ने ली पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक, दिये जरुरी दिशा निर्देश - अपराध समीक्षा बैठक

बैठक के दौरान डीआईजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेंडिंग पड़े आपराधिक मामलों का जल्द से जल्द खुलासा करें. साथ ही उन्होंने आने वाले सर्दियों के मौसम में बढ़ते अपराधों को देखते हुए मुस्तैद रहने को भी कहा.

DIG जगतराम जोशी

By

Published : Nov 1, 2019, 11:26 PM IST

हल्द्वानी: जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुएडीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने कैंप कार्यालय में सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीआईजी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए कहा. डीआईजी ने अधिकारी को निर्देश दिया कि सर्दियों के सीजन में अपराधिक घटनाएं बढ़ती हैं ऐसे में कर्मचारी और अधिकारी सतर्क रहें. उन्होंने पुलिसकर्मियों को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये.

DIG कुमाऊं जगतराम जोशी

बैठक के दौरान डीआईजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेंडिंग पड़े आपराधिक मामलों का जल्द से जल्द खुलासा करें. साथ ही उन्होंने आने वाले सर्दियों के मौसम में बढ़ते अपराधों को देखते हुए मुस्तैद रहने को भी कहा. डीआईजी जगतराम जोशी ने सभी थानों और चौकियों में पुलिस संख्या बल की बढ़ाने और अपराध पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देशित किया.

इसे भी पढ़ें उधम सिंह नगर: चोरों ने घर पर किया हाथ साफ, 10 लाख के जेवर ले उड़े

जिले में लगातार बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर भी डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी सख्त नजर आये.डीआईजी ने ड्रग से जुड़े अपराधों पर नजर रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेजों पर पुलिस अपनी पैनी नजर बनाएं रखें. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो नशे के कारोबार कर रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details