हल्द्वानी: जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुएडीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने कैंप कार्यालय में सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीआईजी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए कहा. डीआईजी ने अधिकारी को निर्देश दिया कि सर्दियों के सीजन में अपराधिक घटनाएं बढ़ती हैं ऐसे में कर्मचारी और अधिकारी सतर्क रहें. उन्होंने पुलिसकर्मियों को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये.
बैठक के दौरान डीआईजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेंडिंग पड़े आपराधिक मामलों का जल्द से जल्द खुलासा करें. साथ ही उन्होंने आने वाले सर्दियों के मौसम में बढ़ते अपराधों को देखते हुए मुस्तैद रहने को भी कहा. डीआईजी जगतराम जोशी ने सभी थानों और चौकियों में पुलिस संख्या बल की बढ़ाने और अपराध पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देशित किया.