उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ठंड से ठिठुरते लोगों के लिए DIG बने मसीहा, बांटी 700 रजाईयां

कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी हमेशा से गरीबों की सेवा से लिए आगे रहते हैं. इससे पहले जोशी मंडल के कई वृद्ध और जरूरतमंद गरीबों की खाने-पीने, राशन और आवास की व्यवस्था कर चुके हैं.

kumaon-dig-distributed-blanket-to-the-poor
DIG बने मसीहा

By

Published : Dec 8, 2019, 7:18 PM IST

हल्द्वानी: इन दिनों प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कड़कड़ाती ठंड में जरुरतमंदों को राहत देने के लिए मित्र पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है. जिसके तहत पुलिस असहाय और गरीब लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी ने रविवार को हल्द्वानी ने गरीब, बुजुर्ग, बेसहारा और फुटपाथ पर रात गुजारने वाले जरुरतमंद लोगों को करीब 700 रजाईयां बांटी. जिससे जरूरतमंदों से चेहरे खिले हुए नजर आये.

DIG बने मसीहा

कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी हमेशा से गरीबों की सेवा से लिए आगे रहते हैं. इससे पहले जोशी मंडल के कई वृद्ध और जरुरतमंद गरीबों की खाने-पीने, राशन और आवास की व्यवस्था कर चुके हैं. इस बार भी उन्होंने एक और पहल करते हुए मित्रता सुरक्षा नारे के तहत अभियान चलाकर हल्द्वानी के स्टेडियम में गरीबों को राहत देते हुए उन्हें रजाई वितरित की.

पढ़ें-पढ़ेंः उत्तरकाशी: श्राइन बोर्ड के खिलाफ गंगोत्री में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे तीर्थ पुरोहित

इस दौरान शिविर में पहुंचे जरुरतमंद लोगों ने पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस कदम को सराहनीय बताया. जरुरतमंदों का कहना है कि इस ठंड में उन्हे रजाई से काफी राहत मिलेगी. इससे वे सर्दी में खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे.

डीआईजी जगतराम जोशी ने बताया कि उनका इस कार्य करने का उद्देश्य जिले में ठंड के कारण होने वाली मौतों को बचाना है. रजाई वितरण का ये शिविर कुमाऊं के हर जिले में बारी बारी से चलाया जाएगा. जिससे हर जरुरतमंद को मदद मिलेगी.
जगतराम जोशी, डीआईजी कुमाऊं

ABOUT THE AUTHOR

...view details