हल्द्वानी: इन दिनों प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कड़कड़ाती ठंड में जरुरतमंदों को राहत देने के लिए मित्र पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है. जिसके तहत पुलिस असहाय और गरीब लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी ने रविवार को हल्द्वानी ने गरीब, बुजुर्ग, बेसहारा और फुटपाथ पर रात गुजारने वाले जरुरतमंद लोगों को करीब 700 रजाईयां बांटी. जिससे जरूरतमंदों से चेहरे खिले हुए नजर आये.
कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी हमेशा से गरीबों की सेवा से लिए आगे रहते हैं. इससे पहले जोशी मंडल के कई वृद्ध और जरुरतमंद गरीबों की खाने-पीने, राशन और आवास की व्यवस्था कर चुके हैं. इस बार भी उन्होंने एक और पहल करते हुए मित्रता सुरक्षा नारे के तहत अभियान चलाकर हल्द्वानी के स्टेडियम में गरीबों को राहत देते हुए उन्हें रजाई वितरित की.