उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कोटाबाग के ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल कांग्रेस में शामिल, हरीश रावत ने बताया ध्वज वाहक - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव अपडेट

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान 14 फरवरी को है. उससे पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने-जाने का सिलसिला जारी है. कालाढूंगी विधानसभा सीट पर कांग्रेस का उत्साह बढ़ाने वाली खबर है. कोटाबाग के ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. हरीश रावत ने रवि कन्याल को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि रवि कन्याल कांग्रेस के ध्वज वाहक होंगे.

uttarakhand assembly election 2022
रवि कन्याल कांग्रेस में शामिल

By

Published : Feb 4, 2022, 11:24 AM IST

Updated : Feb 4, 2022, 11:51 AM IST

कालाढूंगी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को फतह करने के लिए भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगी रही हैं. नेताओं का इधर से उधर आना-जाना लगा हुआ है. इसी के तहत विकासखंड कोटाबाग के युवा ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले ली है.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रवि कन्याल को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इसी के साथ हरीश रावत ने बताया कि विकासखंड कोटाबाग के युवा ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल कांग्रेस पार्टी के लिए ध्वज वाहक का काम करेंगे. रवि कन्याल के कांग्रेस की सदस्यता लेने से कालाढूंगी विधानसभा सीट पर कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.

रवि कन्याल कांग्रेस में शामिल


कालाढूंगी विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी महेश शर्मा ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल का विकासखंड कोटाबाग में काफी अच्छा प्रभाव है. इसी के साथ ही उनकी युवाओं में अच्छी पकड़ का फायदा कांग्रेस पार्टी को अवश्य मिलेगा.

ये भी पढ़िए: देवभूमि में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सियासत, जंग-ए-मैदान में कूदे हरीश रावत, कही ये बात


ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो युवाओं का शोषण करने वाली पार्टी. कन्याल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में युवाओं का कोई भविष्य नहीं है. भारतीय जनता पार्टी युवाओं को छलने का काम कर रही है.

Last Updated : Feb 4, 2022, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details