हल्द्वानी:रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए विशेष गाड़ियों के संचालन अवधि में विस्तार किया है. कुछ रेलगाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन किया है. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन करने का निर्णय लिया है. रेलवे ने इसके फेरों में वृद्धि करते हुये सप्ताह में पांच दिन के स्थान पर प्रतिदिन चलाने का फैसला लिया है. अब 14120 देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस 08 अगस्त, 2022 से तथा 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2022 से प्रतिदिन चलाई जायेगी.
खुशखबरी: अब सातों दिन चलेगी काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन, ये रहा टाइम टेबल
उत्तराखंड के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन अब 5 दिन के बजाय सातों दिन चलेगी. इसके साथ ही कुछ अन्य ट्रेनों के संचालन में भी परिवर्तन किया गया है.
मुंबई सेंट्रल-लालकुआं विशेष गाड़ी (09075) का संचालन 3, 10, 17 अगस्त और 14, 21, 28 सितंबर को छह अतिरिक्त फेरों के लिए किया जाएगा. लालकुआं-मुंबई सेंट्रल विशेष गाड़ी (09076) का संचालन 4, 11, 18 अगस्त और 15, 22, 29 सितंबर को छह अतिरिक्त फेरों के लिए किया जाएगा. मुंबई सेंट्रल काठगोदाम विशेष रेलगाड़ी (09075) मुंबई सेंट्रल से 3, 10, 17 अगस्त और 14, 21, 28 सितंबर को काठगोदाम के स्थान पर लालकुआं तक चलेगी.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: हरिद्वार ऋषिकेश के बीच 1 अगस्त से चलेगी पैसेंजर ट्रेन, ये है टाइम टेबल
काठगोदाम मुंबई सेंट्रल विशेष रेलगाड़ी (09076) काठगोदाम के स्थान पर लालकुआं से 4, 11, 18 अगस्त और 15, 22, 29 सितंबर को चलायी जाएगी. काठगोदाम से देहरादून के लिए ट्रेन के संचालन के दिन बढ़ाने से कुमाऊं को गढ़वाल और गढ़वाल को कुमाऊं से कनेक्ट होने का फायदा मिलेगा.