देहरादून/हल्द्वानी: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने इस बार उत्तराखंड में 100 प्रतिशत वीवीपैट-ईवीएम से चुनाव कराने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या प्रदेशभर के ईवीएम और वीवीपैट के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर रही हैं. इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने लालकुआं तहसील में रखी गई बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट और ईवीएम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को और बढ़ाने के निर्देश दिए.
पढ़ें:शहीदों के परिजनों को उत्तराखंड पुलिस के सिपाही और अधिकारी देंगे आर्थिक मदद
सौजन्या ने बताया कि वीवीपैट-ईवीएम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पिछले दिनों प्रदेश के सभी क्षेत्रों में वीवीपैट-ईवीएम की 21 गाड़ियां भेजी गई थी. जिससे राज्य में अब तक 80 फीसदी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा चुका है.