उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को लेकर नाराज हुईं नेता प्रतिपक्ष, सरकार को दी ये नसीहत - नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश

हल्द्वानी स्थित गौलापार के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कड़ी नाराजगी जताई है. इंदिरा हृदयेश का कहना है कि सरकार जल्द ही इसका हैंडओवर ले.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश.

By

Published : Nov 7, 2019, 11:32 PM IST

हल्द्वानी: गौलापार के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने नाराजगी जाहिर की है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार केवल स्टेडियम की खामियां निकालने का काम कर रही है. साथ ही कहा कि 250 करोड़ की लागत से बने स्टेडियम में सरकार ने अभी तक किसी खेल तक आयोजन नहीं किया है.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश.

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि स्टेडियम को लेकर वे मुख्यमंत्री खेल मंत्री और खेल सचिव से बात कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार स्टेडियम में खामियां निकालने के बजाय उसमें खेल कराएं. जिससे छोटी-मोटी खामियां दूर की जा सके. साथ ही कहा कि जिस कंपनी ने स्टेडियम बनाया है उसने 3 साल पहले ही शासन को पत्र लिख स्टेडियम के हैंडओवर की बात कही है. बावजूद सरकार किराए पर स्टेडियम लेकर खेल का आयोजन करा रही है, लेकिन स्टेडियम का प्रयोग नहीं कर रही है.

पढ़ें:बीसीसीआई उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दून पहुंचे माहिम वर्मा, खिलाड़ियों को दी सौगात

इस दौरान इंदिरा हृदयेश ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर जल्द ही निर्णय नहीं लेती है, तो वे खेल प्रेमियों के साथ बड़ा आंदोलन करेंगी. वहीं, पंचायत चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर इंदिरा ने कहा है कि जिसके हाथ में सत्ता होती है, वह धनबल का प्रयोग कर पंचायत चुनाव में अपने प्रतिनिधि को जीता देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details