उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

भट्ट के गरुड़ गंगा वाले बयान को इंदिरा ने बताया हास्यास्पद, पढ़िए पूरी खबर - ajay bhatt statement on garud ganga

नैनीताल-उधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट संसद अपने गरुड़ गंगा के बयान को लेकर फंसते नजर आ रहे हैं. अजय भट्ट के गरुड़ गंगा वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

इंदिरा हृदयेश ने अजय भट्ट पर किया कटाक्ष.

By

Published : Jul 20, 2019, 5:52 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल-उधम सिंह नगर से सांसद अजय भट्ट संसद में गरुड़ गंगा वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. इंदिरा ने कहा वे अजय भट्ट की पत्नी से पूछेंगी कि क्या उनके बच्चे गरुड़ गंगा के पत्थर को रगड़ कर पानी पीने के बाद हुए थे. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के बजाय इस तरह के बयान हास्यास्पद है.

इंदिरा हृदयेश ने अजय भट्ट के बयान को बताया हास्यास्पद.

दरअसल, नैनीताल-उधम सिंह नगर से सांसद अजय भट्ट ने संसद में कहा था कि गरुड़ गंगा के पत्थर को रगड़ कर उसका पानी पीने से महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी हो जाती है. अजय भट्ट ने संसद में होम्योपैथिक संशोधन विधेयक पर बोलते हुए ऐसा कहा था. जिसपर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने ताखी प्रतिक्रिया दी है. इंदिरा ने कहा कि वे अजय भट्ट की पत्नी से पूछेंगी कि क्या उनके बच्चे गरुड़ गंगा के पत्थर को रगड़ कर पानी पीने के बाद हुए थे.

पढ़ें:उत्तराखंड में नदी-नाले उफान पर, राहत और बचाव के लिए सरकार ने जारी किया फंड

वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने अजय भट्ट के इस बयान को हास्यास्पद बताया. उन्होंने कहा कि बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के बजाय इस तरह के बयान हास्यास्पद है. जिसके बाद अजय भट्ट ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड के नुस्खों के बारे में जानकारी दी थी, उसको इस्तेमाल करने के लिए नहीं कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details