हल्द्वानी: जनसंवाद के लिए बीजेपी आज वर्चुअल रैलियां कर रही है. इस पर विपक्ष उसे को घेरने में लगा हुआ है. उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बीजेपी की इन रैलियों को ढोंग बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों और फैसलों से जनता को कोई लाभ नहीं पहुंचा है.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश ने बीजेपी की वर्चुअल रैलियों को दिखावा करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास संसाधन हैं और उसी का फायदा उठाकर सरकार इस तरह की वर्चुअल रैलियां कर रही है. इस कोरोना काल में आम आदमी बेहद परेशान है. जनता के दुख दूर करने का फॉर्मूला बीजेपी के पास नहीं है.