उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी में दबंगों ने सफाई कर्मचारी को रॉड से पीटा, कार्रवाई की मांग

हल्द्वानी में सफाई कर्मचारी के साथ दबंगों ने मारपीट की है. इस दौरान सफाई कर्मचारी को गंभीर चोटें आई हैं. सफाई कर्मचारी संगठन ने थाने में हंगामा कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

assault with Safai Karmachari
सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट

By

Published : Jan 25, 2021, 3:17 PM IST

हल्द्वानी:वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक सफाई कर्मचारी के साथ दबंगों द्वारा जमकर मारपीट की गई. सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना के बाद सफाई संगठन के लोगों ने वनभूलपुरा थाने में पहुंच जमकर हंगामा किया. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, पीड़ित की तरफ से एक आरोपी सहित तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है.

सफाई कर्मचारी की पीठ पर पिटाई के निशान.

बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारी राजेश कुमार सोमवार सुबह वनभूलपुरा में सफाई कर रहा था. इस दौरान नईम नाम के अपराधी प्रवृत्ति के युवक ने तीन साथियों के साथ सरिया और डंडे से सफाई कर्मचारी के ऊपर हमला बोल दिया. इससे सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया.

सफाई कर्मचारी के घायल होने के बाद सफाई संगठनों में आक्रोश व्याप्त है. भारी संख्या में सफाई कर्मचारियों ने वनभूलपुरा थाने पहुंच जमकर हंगामा किया. पीड़ित सफाई कर्मचारी ने आरोपी युवक नईम और उसके अन्य तीन साथियों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की.

पढ़ें- राष्ट्रीय मतदाता दिवस: जानिए चुनावों में उत्तराखंड में कितने फीसदी मतदाताओं की भागीदारी

वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि मारपीट के कारणों की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details