हल्द्वानीःनैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. जल संस्थान ने पानी माफिया पर लगाम कसने के लिए पानी के रेट निर्धारित कर दिए हैं, जिससे अवैध रूप से पानी का कारोबार करने वालों के हौसले पस्त हो गए हैं.
पढ़ें- पारा चढ़ते ही पेयजल मंत्री के गृह जनपद में पानी को लेकर मचा हाहाकार
दरअसल, हल्द्वानी और उसके आसपास इलाकों में पानी का संकट गहरा गया है. जल संस्थान पानी की पूर्ति करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. पानी माफिया जल संस्थान के ओवरहेड टैंक ₹100 प्रति टैंकर पानी खरीद कर लोगों को ₹500 से ₹1000 में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. ईटीवी भारत पर ये खबर दिखाए जाने के बाद जल संस्थान हरकत में आया और पानी के रेट निर्धारित कर दिए.
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार सक्सेना का कहना है कि विभाग को शिकायत मिल रही थी कि हल्द्वानी में पानी कारोबारी मनमाफिक दामों में पानी बेच रहे है, जिस पर लगाम लगाते हुए जल विभाग ने पानी टैंकरों के रेट निर्धारित कर दिए हैं. कोई भी कारोबारी अगर रेट लिस्ट से अधिक में पानी बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जल संस्थान पानी बेचने वालों पर निगरानी रख रहा है. प्राइवेट टैंकरों द्वारा पानी सप्लाई के दौरान उपभोक्ता का नाम और मोबाइल नंबर भी लिखा जा रहा है.
पानी की हो रही किल्लत को लेकर उपभोक्ता जल संस्थान के बाहर धरना प्रदर्शन करने मजबूर हैं. पानी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए पानी माफिया सक्रिय हो गए थे.