उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

होलीः विधि विधान से होलिका का हुआ पूजन, इन जगहों पर कुछ ऐसा दिखा नजारा - holi celebration in uttarakhand

राज्य के कई अलग-अलग जगहों पर होलिका दहन किया गया. इस दौरान लोगों ने होलिका माता के चारों ओर परिक्रमा कर विधि विधान से पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

चारों ओर होली की धूम मची हुई है

By

Published : Mar 21, 2019, 8:32 AM IST

हल्द्वानी/खटीमा/मसूरी:चारों ओर होली की धूम मची हुई है. लोग एक दूसरे को रंग लगाककर होली का त्योहार मना रहे हैं. वहीं, बुधवार को राज्य के कई अलग-अलग जगहों पर होलिका दहन किया गया. इस दौरान लोगों ने होलिका माता के चारों ओर परिक्रमा कर विधि विधान से पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

चारों ओर होली की धूम मची हुई है


ऐसे मनाया यहां के लोगों ने बुराई पे अच्छाई के जीत का त्योहार


हल्द्वानी
हल्द्वानी में बुराई पर सच्चाई की जीत के प्रतीक होलिका दहन किया गया. इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने होलिका माता का पूजन किया. जिसके बाद रात 9:00 बजे विधि विधान के साथ होलिका दहन किया गया. होलिका दहन के दौरान लोगों ने भक्त प्रहलाद, होलिका माता के जयकारे भी लगाए. इस दौरान ब्राह्मणों ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना किया.

पढ़ें-होलिका दहन से पूर्व किया गया विधि विधान से पूजन, अच्छाई की जीत का संदेश देती है होली

खटीमा
होलिका दहन के अवसर पर खटीमा में रात 9 बजकर 35 मिनट पर तेज आंधी और बरसात होने लगी. वहीं होलिका दहन में पहुंचे लोगों का कहना था कि उन्होंने अपने 50 साल से अधिक के जीवन में होलिका दहन के समय कभी भी बारिश नहीं देखी थी और यह अवसर उनके लिए नया अनुभव है.

मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी में विधि-विधान के साथ होलिका दहन किया गया. इस मौके पर होलिका को आकर्षक ढंग से सजाया गया. जहां दिनभर मसूरी के लोगों ने होलिका की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने होलिका में आग लगाई. यहीं नहीं होलिका पर देश-विदेश से आए पर्यटक भी होली के रंग में डूबे नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details