हल्द्वानी/खटीमा/मसूरी:चारों ओर होली की धूम मची हुई है. लोग एक दूसरे को रंग लगाककर होली का त्योहार मना रहे हैं. वहीं, बुधवार को राज्य के कई अलग-अलग जगहों पर होलिका दहन किया गया. इस दौरान लोगों ने होलिका माता के चारों ओर परिक्रमा कर विधि विधान से पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
ऐसे मनाया यहां के लोगों ने बुराई पे अच्छाई के जीत का त्योहार
हल्द्वानी
हल्द्वानी में बुराई पर सच्चाई की जीत के प्रतीक होलिका दहन किया गया. इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने होलिका माता का पूजन किया. जिसके बाद रात 9:00 बजे विधि विधान के साथ होलिका दहन किया गया. होलिका दहन के दौरान लोगों ने भक्त प्रहलाद, होलिका माता के जयकारे भी लगाए. इस दौरान ब्राह्मणों ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना किया.