हल्द्वानी:उत्तराखंड कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं. आज कांग्रेस के दो नेताओं ने पार्टी छोड़ी है.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता जोत सिंह बिष्ट ने अपने पुत्र हिम्मत सिंह बिष्ट के साथ कांग्रेस पार्टी के सभी पदों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जोत सिंह बिष्ट के द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्हें भी जोत सिंह बिष्ट द्वारा इस्तीफा दिए जाने की जानकारी मिली है. लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया इस पर वह बात करेंगे. किसी प्रकार की नाराजगी रही होगी तो वह दूर की जाएगी.
हरीश रावत ने कहा कि उनको मनाने का प्रयास किया जाएगा. पूर्व सीएम ने कहा कि नाराजगी हो या कोई अन्य बात लेकिन पार्टी फोरम में ही उसका समाधान होता है. लिहाजा जोत सिंह बिष्ट से वह बात करके उनकी नाराजगी का समाधान निकाला जाएगा. हरीश रावत ने कहा कि अभी उनकी जोत सिंह बिष्ट से बात हुई है. उनकी नाराजगी को जल्द दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं लगातार हो रही पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर हरीश रावत मुस्कुराते हुए किनारा करते हुए दिखाई दिए.