उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

6 जनवरी को हल्द्वानी में हरीश रावत की जनसभा, तैयारी में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता - कांग्रेस के टिकट की दावेदारी

6 जनवरी को हरीश रावत हल्द्वानी के मोटाहल्दू आएंगे. हरीश रावत यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी दौरान हरीश रावत बीजेपी छोड़कर आए अनेक नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे.

Harish Rawat public meeting
हरीश रावत की जनसभा

By

Published : Jan 4, 2022, 10:50 AM IST

हल्द्वानी:बीते दिनों हरीश रावत द्वारा किए गए ट्वीट के बाद कांग्रेस में मचे भूचाल और बाद में केंद्रीय कांग्रेस हाईकमान से हरदा का और कद बढ़ने के बाद कुमाऊं कांग्रेस में उत्साह देखा जा रहा है. उत्साहित हरीश रावत 6 जनवरी को हल्द्वानी के मोटाहल्दू में पहुंच रहे हैं.

जल्द ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 हैं. कांग्रेस पूरी तैयारी से प्रचार में जुटी है. हरीश रावत की जनसभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और हरीश रावत समर्थक जुटे हुए हैं. हरीश रावत का मोटाहल्दू में सम्मान होगा. हरीश रावत एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में हरीश रावत के अलावा पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, गणेश गोदियाल सहित कई बड़े कांग्रेस नेता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का चुनाव थीम सॉंग 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' बीजेपी को नहीं आया रास, ये बोले अजय भट्ट


कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता हरीश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि हरीश रावत के सम्मान समारोह को लेकर जगह-जगह बैठक कर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दायित्व भी बांटे गए हैं. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी लालकुआं, बिंदुखत्ता क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

लोगों को लाने ले जाने के लिए बसों की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं चुनाव में कांग्रेस के टिकट की दावेदारी कर रहे नेता इस कार्यक्रम में शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे. हरीश रावत भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल कई लोगों को कांग्रेस की सदस्यता भी दिलाएंगे.
ये भी पढ़ें: पुष्पांजलि बिल्डर्स पर वायुसेना के विंग कमांडर से फ्लैट के बहाने 1 करोड़ रुपए ठगने का आरोप


दुर्गापाल ने बताया कि हरीश रावत के इस कार्यक्रम के माध्यम से डबल इंजन सरकार की पोल खोलने का काम किया जाएगा. साथ ही आम जनता को यह भी बताया जाएगा कि बीजेपी सरकार द्वारा किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं किये गए हैं. हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र में कई ऐसे विकास कार्य हैं जो कांग्रेस कार्यकाल के बाद से रुके हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details