ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हार सामने देख हरीश रावत ने EVM पर फोड़ा ठीकरा, कहा- काउंटिंग में बड़ी गड़बड़ी - harish rawat

नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत एमबीपीजी स्थित मतगणना स्थल पहुंचे. उन्होंने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर एक बार फिर ईवीएम मशीन पर सवाल खड़े किए.

हरीश रावत.
author img

By

Published : May 23, 2019, 11:53 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एमबीपीजी स्थित मतगणना स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर एक बार फिर ईवीएम मशीन पर सवाल खड़े किए. हरदा ने कहा कि कांग्रेस के मजबूत इलाकों से भी बीजेपी को अप्रत्याशित रूप से वोट जा रहे हैं, जिसके चलते ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

हरीश रावत ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर कहा कि यहां कई खामियां हैं. ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था सहित कई चीजों में गड़बड़ियां की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक मतदाता को जानने का हक है कि उनका वोट उनके चुनिंदा प्रत्याशी को गया है कि नहीं. जिसके लिए वीवीपैट मिलान की बात को चुनाव आयोग के समक्ष रखी गई थी.

हरीश रावत.

पढ़ें:EVM खुलने से पहले नेता भगवान से लगा रहे पुकार, करदो बेड़ा पार!

हरदा ने ईवीएम की गड़बड़ियों को लेकर कहा कि वे कभी भी ईवीएम के पक्ष में नहीं थे. अगर वे जीत भी जाते हैं तो भी ईवीएम के खिलाफ ही रहेंगे. हरदा ने कहा कि चुनाव के दिनों में उन्होंने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया था और आज मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. जिसमें भारी अंतर देखने को मिल रहा है.

वहीं, देश में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से जीत रही है. साथ ही कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. लेकिन जीत कांग्रेस की ही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details