हल्द्वानी: उत्तराखंड में हो रहे लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए इस्तेमाल की जा रही ईवीएम पर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने सवाल उठाए हैं. साथ ही इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है.
दरअसल हरीश रावत ने अपने निर्वाचन क्षेत्रे के 38 पोलिंग बूथों पर निरीक्षण किया. इस दौरान करीब 11 ईबीएम मशीनें खराब रहीं. उन्होंने ईवीएम मशीन की खराबी पर शंका जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव से पहले ईवीएम की कई बार टेस्टिंग हुई थी.