उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरीश रावत ने EVM की खराबी पर उठाए सवाल, चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत

लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए इस्तेमाल की जा रही ईवीएम पर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने सवाल उठाए हैं. साथ ही इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है.

हरीश रावत ने अपने निर्वाचन क्षेत्रे के 38 पोलिंग बूथों पर किया निरीक्षण.

By

Published : Apr 11, 2019, 3:21 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में हो रहे लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए इस्तेमाल की जा रही ईवीएम पर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने सवाल उठाए हैं. साथ ही इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है.

EVM की खराबी को लेकर जानकारी देते कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत.


दरअसल हरीश रावत ने अपने निर्वाचन क्षेत्रे के 38 पोलिंग बूथों पर निरीक्षण किया. इस दौरान करीब 11 ईबीएम मशीनें खराब रहीं. उन्होंने ईवीएम मशीन की खराबी पर शंका जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव से पहले ईवीएम की कई बार टेस्टिंग हुई थी.

इसके बावजूद भी मतदान के दिन ईवीएम कैसे खराब हो गया. यह समझ से परे है. वहीं उन्होंने कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र के सिरौली में कई बूथों पर जानबूझ कर मतदान में देरी कराई जा रही है.

जिससे मतदाता भी परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़े अधिकारियों को वो सारी बातें बता चुकें हैं और इस पूरे मामले की शिकायत वो चुनाव आयोग से भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details