उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सांस्कृतिक मेले में पहुंचे हरीश रावत, दी मकर संक्रांति की बधाई - पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

हल्द्वानी के पर्वतीय संस्कृति उत्थान मंच में उत्तरायणी और मकर संक्रांति के अवसर पर चल रहे मेले की सांस्कृतिक संध्या पर हरीश रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. साथ ही लोगों को मकर संक्रांति की बधाई दी.

हरदा
हरदा

By

Published : Jan 14, 2020, 2:22 PM IST

हल्द्वानीः राज्य के कॉलेजों में मोबाइल जैमर लगाए लगाने को लेकर सियासत गरमा गई है. इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के फैसले को नासमझी भरा फैसला बताया है.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि मोदी जी डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं और उनके मंत्री जैमर इंडिया की बात कर रहे हैं. यह सरकार छात्रों की अभिव्यक्ति को भी दबाने के काम में लगी है. इस सरकार को नौजवानों पर भरोसा भी नहीं है, लिहाजा इस तरह के कदम उठाने का कार्य कर रही है.

मोबाइल जैमर लगाने का हरदा सख्त.

हल्द्वानी के पर्वतीय संस्कृति उत्थान मंच में उत्तरायणी और मकर संक्रांति के अवसर पर चल रहे मेले की सांस्कृतिक संध्या पर हरीश रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को उत्तरायणी व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि आने वाला समय उत्तराखंड के लिए सुख-शांति भरा रहेगा.

इस अवसर पर हरीश रावत ने उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ा रहे सभी उत्तरायणी मेले के आयोजकों को बधाई दी और कहा कि देवभूमि की संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह के आयोजन का होना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details