हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार प्रदेश की 16 महिलाओं को तीलू रौतेली सम्मान से नवाजेगी. साल 2018- 19 के लिए तीलू रौतेली महिला शक्ति पुरस्कारों की घोषणा हो गई है. इन सभी महिलाओं को 8 अगस्त को देहरादून में राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा. महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा उल्लेखनीय कार्यों के लिए महिलाओं को सम्मानित करने वाले इस तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए हल्द्वानी की कनक चंद का भी चयन हुआ है.
हल्द्वानी की कनक को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार, इलाके में खुशी की लहर - Haldwani News
8 अगस्त को देहरादून में राज्य स्तरीय समारोह में तीलू रौतेली पुरस्कार दिये जाएंगे. तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए हल्द्वानी की कनक चंद का भी चयन हुआ है.
हल्द्वानी की कनक को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार.
पढ़ें-सरकार के विरोध में बीजेपी सांसद तीरथ, बोले- देवप्रयाग से नहीं जुड़े 'हिलटॉप' का नाम
तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित होने वाली कनक चंद का कहना है कि वे लंबे समय से सामाजिक संगठन के माध्यम से समाज में वंचित और शोषित हो चुके वृद्ध लोगों के लिए काम कर रही हैं. तीलू रौतेली जैसे प्रसिद्ध सम्मान से नवाजे जाने पर कनक ने खुशी व्यक्त की है.
Last Updated : Aug 3, 2019, 11:27 PM IST