हल्द्वानी: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. सभी प्रत्याशी वोटर्स को लुभाने की जुगत में लगे हुए हैं. इस बार के चुनाव में राजनीतिक दलों की नजर आधी आबादी यानी महिलाओं पर है. क्योंकि इन चुनाव में महिलाओं की अहम भूमिका होगी. चुनाव को लेकर महिलाएं क्या सोचती है, उन्हें कैसा सांसद चाहिए? इस पर ईटीवी भारत ने जानी हल्द्वानी की महिलाओं की राय जानी.
पढ़ें-गर्मी शुरू होते ही रामनगर में बढ़ा डायरिया का प्रकोप, डॉक्टरों ने बचाव को दिए ये सलाह
समाज को प्रकृति के प्रति जागरूक करने के लिए गुलमोहर वूमेन के नाम से मशहूर हल्द्वानी की तनुजा जोशी का कहना है कि उन्हें ऐसा सांसद चाहिए जिसकी आम लोगों का पहुंच हो. साथ ही वह जन समस्याओं को सुनने और उन्हें सुलझाने वाला होना चाहिए. तनुजा का कहना है कि इस चुनाव में महिलाओं की सुरक्षा और उनका सशक्तिकरण मुख्य मुद्दा है.