उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

क्या कहती है हल्द्वानी की महिलाएं, कैसा हो उनका सांसद?

चुनाव को लेकर महिलाएं  क्या सोचती है, उन्हें कैसा सांसद चाहिए?  इस पर ईटीवी भारत ने जानी हल्द्वानी की महिलाओं की राय.

चुनाव में महिलाओं की राय

By

Published : Apr 4, 2019, 9:29 AM IST

Updated : Apr 4, 2019, 1:05 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. सभी प्रत्याशी वोटर्स को लुभाने की जुगत में लगे हुए हैं. इस बार के चुनाव में राजनीतिक दलों की नजर आधी आबादी यानी महिलाओं पर है. क्योंकि इन चुनाव में महिलाओं की अहम भूमिका होगी. चुनाव को लेकर महिलाएं क्या सोचती है, उन्हें कैसा सांसद चाहिए? इस पर ईटीवी भारत ने जानी हल्द्वानी की महिलाओं की राय जानी.

चुनाव में महिलाओं की राय

पढ़ें-गर्मी शुरू होते ही रामनगर में बढ़ा डायरिया का प्रकोप, डॉक्टरों ने बचाव को दिए ये सलाह

समाज को प्रकृति के प्रति जागरूक करने के लिए गुलमोहर वूमेन के नाम से मशहूर हल्द्वानी की तनुजा जोशी का कहना है कि उन्हें ऐसा सांसद चाहिए जिसकी आम लोगों का पहुंच हो. साथ ही वह जन समस्याओं को सुनने और उन्हें सुलझाने वाला होना चाहिए. तनुजा का कहना है कि इस चुनाव में महिलाओं की सुरक्षा और उनका सशक्तिकरण मुख्य मुद्दा है.

इसी के साथ हल्द्वानी की एक अन्य महिला मुकेश का कहना है कि सरकार को महिलाओं को साक्षरता दर बढ़ाने पर ज्याद जोर देना चाहिए. हम जिस सांसद को चुने वो शहर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाए. क्योंकि महिलाएं स्वस्थ है तो समाज स्वस्थ हैं और परिवार स्वस्थ हैं.

पढ़ें-चुनाव आते ही फिर मुद्दा बना मलिन बस्ती, राजकुमार ने त्रिवेंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

हल्द्वानी की गुरविंदर कौर का कहना है कि वर्तमान में शिक्षा सबसे महंगी हो गई है और स्वास्थ्य का भी बुरा हाल है. सड़क और बिजली पानी को लेकर सरकार को गंभीर होना चाहिए. जो हमारा सांसद बने हैं वह भी इस पर ध्यान दें.

वहीं, यही मुद्दे अन्य महिलाओं के भी हैं. उनका भावी सांसद आधी आबादी की समस्याओं का भी उसी तरह निस्तारण करें, जिस तरह अन्य समस्याओं का किया जाता है. क्योंकि लोकतंत्र में मतदान के प्रति पुरुषों से ज्यादा आज महिला जागरूक है.

Last Updated : Apr 4, 2019, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details