उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

शिवरात्रि पर्व के अवसर पर दूध बिक्री का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में बिका 110 लाख लीटर दूध

शिवरात्रि पर्व के मौके पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने शिवरात्रि पर्व के अवसर पर रिकॉर्ड तोड़ दूध की बिक्री की है.

शिवरात्रि पर्व के अवसर पर दूध बिक्री टूटा रिकॉर्ड

By

Published : Mar 5, 2019, 5:21 AM IST

हल्द्वानी: शिवरात्रि पर्व के मौके पर श्रद्धालु भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जल और दूध से उनका अभिषेक करते हैं. जिसके चलते नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने शिवरात्रि पर्व के अवसर पर रिकॉर्ड तोड़ दूध की बिक्री की है.

शिवरात्रि पर्व के अवसर पर दूध बिक्री टूटा रिकॉर्ड

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने बताया कि इस साल अन्य साल की तुलना में शिवरात्रि के मौके पर रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की गई है. अन्य दिनों में जहां नैनीताल जिले में दूध की खपत 80 से 82 लाख लीटर रोजाना होता था. जो शिवरात्रि पर रिकॉर्ड तोड़ 110 लाख लीटर हुई है.

पढ़ें:2013 आपदा के जख्मों से लड़कर बचाई थी सैकड़ों की जान

मुकेश बोरा ने बताया कि शिवरात्रि पर्व के मौके पर श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर शिवलिंग का दुग्धाभिषेक करते हैं. जिसे देखते हुए संघ ने पहले से पूरी तैयारी कर ली गई थी. उन्होंने बताया कि नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा अभी तक कभी भी 1 दिन में इतनी मात्रा में दूध की बिक्री नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details