हल्द्वानी: मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी हल्द्वानी रिंग रोड योजना धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में जाती नजर आ रही है. 2 साल पहले मुख्यमंत्री ने इस रिंग रोड की घोषणा थी. हल्द्वानी में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए इसका निर्णय लिया गया था, लेकिन अब सरकार की उदासीनता को देखते हुए साफ तौर पर कहा जा सकता है कि ये परियोजना सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गई है.
प्रदेश की सत्ता संभालते ही अप्रैल 2017 में सीएम ने अपने पहले हल्द्वानी दौरे में जनता को रिंग रोड की सौगात दी थी. तब जनता को लगा कि अब जल्द ही यहां की ट्रैफिक समस्या से निजात मिल जाएगी. मगर दो साल बीत जाने के बाद भी जनता इस ओर टकटकी लगाये देख रही है. इन दो सालों में अभी तक रिंग रोड के सर्वे का भी काम नहीं हो पाया है. जिसके कारण अब ये योजना ठंडे बस्ते में जाती दिख रही है.
पढ़ें-धमोला में बनेगी 20 करोड़ की लागत से फ्लोर मिल, महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास
रिंग रोड परियोजना के अंतर्गत करीब 51 किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क बननी थी. लेकिन बजट अधिक होने के कारण इसे शासन से टू-लेन की ही स्वीकृति मिली. रिंग रोड काठगोदाम से पनियाली, फतेहपुर, लामाचौड़, मोटाहल्दु के राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलती है. 51 किलोमीटर सड़क में करीब 9 किलोमीटर का हिस्सा एनएचआई को बनाना है, जबकि 42 किलोमीटर लोकनिर्माण विभाग को बनानी है. मगर 2 साल बीत जाने के बाद भी रिंग रोड अभी भी फाइलों में ही घूम रही है.