हल्द्वानी: शनिवार देर शाम मुखानी थाना क्षेत्र में युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा (Haldwani police disclosed the murder ) कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार (youth arrested in Haldwani murder case) किया है. बताया जा रहा है कि मृतक ने आरोपी के साथ गाली-गलौज की थी. जिसके बाद गुस्से में आकर युवक ने पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी.
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार को काठगोदाम थाना क्षेत्र जवाहर ज्योति दमुआढुंगा का रहने वाले 25 वर्षीय प्रकाश बैरागी का मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया में खाली प्लॉट में शव मिला. उसकी पत्थर से कुचल कर हत्या की गई थी. पुलिस ने जांच पड़ताल में 5 घंटे की कार्रवाई के बाद हत्या के आरोपी 20 वर्षीय मोहित चंद आर्य निवासी दमुआढुंगा को गिरफ्तार किया है.