हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी कांग्रेस व रोडवेज यूनियन नेता ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा गया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता की बहू ने उनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया गया था कि दादा अपने नाबालिग पोती के साथ छेड़छाड़ करता था. बहू की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. मृतक कांग्रेस नेता रोडवेड यूनियन लीडर भी थे. इसके साथ ही वो 2004-05 में राज्य की एनडी तिवारी सरकार में दर्जाधारी मंत्री भी रहे हैं.
गौर हो कि मृतक कांग्रेस नेता रोडवेड यूनियन लीडर भी थे. उनकी कई बड़े कांग्रेस नेताओं के करीबी बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही वो 2004-05 में राज्य की एनडी तिवारी सरकार में दर्जाधारी मंत्री भी रहे हैं. वहीं, उनकी बहू ने पुलिस में तहरीर देते ससुर पर आरोप लगाया था कि, वो उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता है. कई बार मना करने के बाद भी ससुर अपने आदत से बाज नहीं आ रहा. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.