हल्द्वानी:हल्द्वानी में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब घने कोहरे ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हल्द्वानी में शीत लहर के चलते लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं. हल्द्वानी में रात का तापमान 5 से 7 डिग्री और दिन का तापमान 10 से 15 डिग्री के आसपास है. धूप न निकलने से हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. इससे ठिठुरन और बढ़ गई है. तापमान में भारी गिरावट है. कोहरे का कहर कुछ इस तरह है कि शाम से ही हल्द्वानी में विजिबिलिटी बहुत कम हो रही है.
हल्द्वानी शहर में इस कारण वाहनों को दिन में भी लाइट का सहारा लेकर चलना पड़ रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने भी शहर में कई जगहों पर राहगीरों के लिए अलाव का इंतजाम किया है. नगर प्रशासन जिन जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है, वहां लोग खुद ही आग जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही बारिश होने के बाद काफी ठंड बढ़ गई है. इससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ठंड की मार से लोगों को घरों में कैद होना पड़ रहा है.