उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी का सबसे बड़ा होटल हुआ सील, इस वजह से हुई कार्रवाई - United Bank of India did Amor Hotel seized

होटल अमोर ने साल  2011 में 7 करोड़ का लोन लिया था. जिसके बाद से ही होटल स्वामी ने लोन की किस्त नहीं चुकाई.

haldwanis-hotel-amor-seized
हल्द्वानी के सबसे बड़े होटल 'अमोर' को किया गया सीज

By

Published : Jan 13, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 8:27 PM IST

हल्द्वानी: दिल्ली से आई यूनाइटेड बैंक की टीम ने हल्द्वानी के सबसे बड़े होटल अमोर को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस होटल पर करीब 12 करोड़ रुपए की देनदारी थी. जिसके कारण होटल स्वामी को बैंक ने डिफाल्टर घोषित कर दिया था. जिसके बाद सोमवार को बैंक प्रबंधन ने भारी सुरक्षा के बीच इस होटल को सील किया.

हल्द्वानी के सबसे बड़े होटल 'अमोर' को किया गया सील
दिल्ली के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से होटल अमोर ने साल 2011 में 7 करोड़ का लोन लिया था. जिसके बाद से ही होटल स्वामी ने लोन की किस्त नहीं चुकाई. धीरे-धीरे ये रकम बढ़कर 12 करोड़ से अधिक पहुंच गई. बैंक प्रबंधन द्वारा बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी होटल स्वामी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद सोमवार को दिल्ली से आई बैंक प्रबंधन की टीम ने होटल को सील किया.

पढ़ें-उत्तराखंडः लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है मौसम, ऐसा रहेगा मिजाज

इस दौरान होटल प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों के बेरोजगार होने का हवाला दिया. साथ ही होटल मालिक ने कार्रवाई को रुकवाने के लिए कोर्ट के कागज भी दिखाये. मगर बैंक प्रबंधन ने किसी की नहीं सुनी.

Last Updated : Jan 13, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details