उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी: आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत - हल्द्वानी वन प्रभाग

हल्द्वानी में चौड़ा घाट क्षेत्र में एक गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव का पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया है. प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत होना बताया जा रहा है.

Haldwani Hindi News
Haldwani Hindi News

By

Published : Jan 26, 2021, 4:18 PM IST

हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज के चौड़ा घाट क्षेत्र में एक गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव का पोस्टमॉर्टम कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

पढ़ें- VIDEO: राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी 'केदारखंड' ने मोह लिया मन

प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि गुलदार का शव जंगल के अंदर से बरामद हुआ है. नर गुलदार की उम्र 4 से 5 साल के आसपास बताई जा रही है. गुलदार के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं. गुलदार के शरीर पर नाखूनों के निशान पाए गए हैं. ऐसे में प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत हुई है. मौत के सही कारणों का पता बिसरा रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details