हल्द्वानी:प्रदेश के अलग-अलग डिग्री कॉलजों में तैनात गेस्ट फैकल्टियों को पिछले दो महीने से घर बैठाये जाने से उनमें खासा रोष है. ऐसे में गेस्ट फैकल्टियों ने सरकार से जल्द प्रतिनियुक्ति की मांग की है.
गेस्ट फैकल्टी नवीन शर्मा का कहना है कि प्रदेश के करीब 250 गेस्ट टीचर अलग-अलग डिग्री कॉलेजों में पिछले 5 सालों से तैनात हैं. हर साल प्रदेश सरकार द्वारा जून माह में उनको ब्रेक देकर दोबारा से एक सप्ताह के भीतर सेवा विस्तार दिया जाता था, लेकिन इस बार दो महीने बीत जाने के बाद भी उनका सेवा विस्तार नहीं किया गया. ऐसे में उनके आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. साथ ही नौकरी जाने का डर भी सताने लगा है.