हल्द्वानी:उत्तराखंड सरकार किसानों को सेब की खेती के साथ-साथ फूलों की खेती से भी जोड़ने जा रही है. जिसके चलते मंडी परिषद पहाड़ के किसानों को आधी कीमत पर सेब और लिलियम के पौधे उपलब्ध कराएगी. ताकि सेब के साथ-साथ लिलियम फूल की खेती कर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकें.
मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने बताया कि किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए सरकार द्वारा यह पहल की गई है. उत्तराखंड में फूलों की खेती की अपार संभावना हैं. यहां के किसान जैविक खेती के साथ-साथ फूलों की खेती भी कर सकें इसके लिए किसानों को सेब और लिलियम फूल के पौधे 50 प्रतिशत सब्सिडी में दिए जाएंगे. फिलहाल, किसानों से डिमांड मांगी जा रही है.