हल्द्वानी:नैनीताल जिले के धारी क्षेत्र के किसानों से बड़ी ठगी हुई है. जालसाजों ने उनके पहाड़ के फल और अन्य फसल खरीदने और उसका बीमा कराने का झांसा दिया. एक बड़े ग्रुप के नाम पर जालसाजों ने 150 किसानों को लाखों का चूना लगा दिया. किसानों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ठगों ने धारी में अपना स्थानीय दफ्तर भी खोला था जिसमें अब ताला लटका है.
धारी और रामगढ़ के किसानों ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थनापत्र देते हुए कहा है कि इसी साल मई में बड़े ग्रुप की कंपनी का नाम बता कर दो लोगों ने धारी में अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोला. इन लोगों ने कहा कि वह किसानों के फल और फसल को खरीद कर बाहर ले जाएंगे और उनको उचित मूल्य दिया जाएगा.
जालसाजों ने ब्रांच कार्यालय धारी में खोल गांव के 15 युवकों को कार्यालय में काम भी दिया. इस दौरान किसानों ने अपने आड़ू सहित अन्य फलों को कंपनी को देना शुरू कर दिया. यहां तक कि बीमा के नाम पर जालसाजों ने प्रत्येक किसान से ₹540 जमा भी करा लिए थे. जालसाजों ने करीब 150 किसानों से भारी मात्रा में पहाड़ के फल और फसल ले ली. जल्द भुगतान की बात कही लेकिन अब कंपनी के लोग अपना दफ्तर बंद कर गायब हो गए हैं. ऐसे में किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बोनस के लालच में किसान ने गंवाए 3.80 करोड़, STF ने मास्टरमाइंड सहित चार ठगों को ऐसे दबोचा
पैसे और फल लुटाकर किसान पुलिस से गुहार लगा रहे हैं. किसानों ने एसएसपी से जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इलाके के करीब 150 लोगों से ठगी की गई है.
एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच की जाएगी. जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.