उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नैनीताल में 150 किसानों से लाखों की ठगी, फर्जी कंपनी ने फल खरीदने के नाम पर लगाया चूना - Fake company complaint to police

कोरोना काल और लॉकडाउन में साइबर अपराध बढ़े तो फर्जी ऑफिस खोलकर ठगी के मामले भी बढ़ गए हैं. नैनीताल जिले में एक फ्रॉड कंपनी ने भोले-भाले किसानों को ठग लिया. फल और फसल खरीदने का झांसा देकर ठग कंपनी किसानों को लाखों की चपत लगा गई.

Haldwani NEW
किसानों से धोखा

By

Published : Aug 12, 2021, 8:02 AM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले के धारी क्षेत्र के किसानों से बड़ी ठगी हुई है. जालसाजों ने उनके पहाड़ के फल और अन्य फसल खरीदने और उसका बीमा कराने का झांसा दिया. एक बड़े ग्रुप के नाम पर जालसाजों ने 150 किसानों को लाखों का चूना लगा दिया. किसानों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ठगों ने धारी में अपना स्थानीय दफ्तर भी खोला था जिसमें अब ताला लटका है.

धारी और रामगढ़ के किसानों ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थनापत्र देते हुए कहा है कि इसी साल मई में बड़े ग्रुप की कंपनी का नाम बता कर दो लोगों ने धारी में अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोला. इन लोगों ने कहा कि वह किसानों के फल और फसल को खरीद कर बाहर ले जाएंगे और उनको उचित मूल्य दिया जाएगा.

जालसाजों ने ब्रांच कार्यालय धारी में खोल गांव के 15 युवकों को कार्यालय में काम भी दिया. इस दौरान किसानों ने अपने आड़ू सहित अन्य फलों को कंपनी को देना शुरू कर दिया. यहां तक कि बीमा के नाम पर जालसाजों ने प्रत्येक किसान से ₹540 जमा भी करा लिए थे. जालसाजों ने करीब 150 किसानों से भारी मात्रा में पहाड़ के फल और फसल ले ली. जल्द भुगतान की बात कही लेकिन अब कंपनी के लोग अपना दफ्तर बंद कर गायब हो गए हैं. ऐसे में किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बोनस के लालच में किसान ने गंवाए 3.80 करोड़, STF ने मास्टरमाइंड सहित चार ठगों को ऐसे दबोचा

पैसे और फल लुटाकर किसान पुलिस से गुहार लगा रहे हैं. किसानों ने एसएसपी से जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इलाके के करीब 150 लोगों से ठगी की गई है.

एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच की जाएगी. जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details