हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन विभाग के डोली रेंज की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वन विभाग की टीम ने हल्द्वानी-किच्छा मार्ग पर कीमती खैर की लकड़ी सहित एक वाहन को जब्त किया है. वहीं, लकड़ी तस्कर वाहन को मौके पर छोड़ फरार हो गए. वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि तस्करों की तलाश जारी है.
वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी सहित एक वाहन किया जब्त, आरोपी फरार - तराई पूर्वी वन विभाग\
तराई पूर्वी वन विभाग के डोली रेंज की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वन विभाग की टीम ने हल्द्वानी-किच्छा मार्ग पर कीमती खैर की लकड़ी सहित एक वाहन को जब्त किया है.
अनिल जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी-किच्छा मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान हल्द्वानी से किच्छा की ओर जा रही वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक तेज रफ्तार से भगाने लगा. इसपर वनकर्मियों ने वाहन का पीछा किया तो आरोपी तस्कर वाहन को गोकुल नगर के पास छोड़कर भाग खड़े हुए. इस दौरान वन विभाग की टीम ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 32 गिल्टी बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद हुई. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने लकड़ी और वाहन को कब्जे में ले लिया.
वहीं, अनिल जोशी ने बताया कि बरामद की गई लकड़ी की कीमत दो लाख से अधिक है. उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. जिनकी तलाश की जा रही है.