उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

वन विभाग ने तीन ट्रकों को किया सीज, खनन माफिया हुए फरार - forest department

हल्द्वानी में वन विभाग की टीम ने तीन ट्रक को सीज किया है. वहीं, अवैध खनन में लगी जेसीबी को लेकर खनन माफिया मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

वन विभाग ने तीन ट्रकों को किया सीज

By

Published : Aug 7, 2019, 4:13 PM IST

हल्द्वानी: वन विभाग की एसओजी टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गौला रेंज से तीन ट्रक को जब्त किया है. जबकि, खनन के काम में लगी जेसीबी मशीन को लेकर खनन माफिया मौके से फरार होने में कामयाब रहे. वहीं, एसओजी प्रभारी चंदन सिंह ने कहा कि तीन ट्रकों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही फरार माफिया की तलाश जारी है.

वन विभाग ने तीन ट्रकों को किया सीज.

बता दें कि वन विभाग को सूचना मिली की लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के गौला नदी के किनारे से अवैध खनन का कारोबार चल रहा है. मौके पर पहुंची वन विभाग की एसओजी टीम ने अवैध खनन करते हुए तीन ट्रकों को धर दबोचा. लेकिन खनन माफिया जेसीबी मशीन लेकर फरार होने में कामयाब रहे.

पढ़ें:सुषमा स्वराज के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख, आखिरी बार 15 जून 2015 को आईं थी उत्तराखंड

वहीं, एसओजी प्रभारी चंदन सिंह अधिकारी ने कहा कि तीन ट्रकों को अवैध खनन करते हुए जब्त किया गया है. जिनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही फरार माफिया की तलाश भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details