उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

वन विभाग ने वसूला 3 करोड़ का जुर्माना, 500 से अधिक वाहनों को किया सीज

तराई पूर्वी वन प्रभाग में वन विभाग की छापामारी टीम ने बीते एक साल में लगभग 3 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. इस दौरान 500 से अधिक वाहनों को भी सीज किया गया है.

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई.

By

Published : Jul 1, 2019, 10:59 PM IST

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग में वन विभाग की छापामारी टीम ने बीते एक साल में लगभग 3 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. इस दौरान 500 से अधिक वाहनों को भी सीज किया गया है. वहीं, प्रभागीय वन अधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस साल मई तक अवैध खनन के 58 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिसमें 55 वाहनों को सीज किया गया है.

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई.

प्रभागीय वन अधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी का कहना है कि गौला नदी सहित अन्य नदियों से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगतार कार्रवाई की जा रही है. नीतीश ने बताया कि पिछले एक साल में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के 470 मुकदमे दर्ज किए हैं. जिसमें 425 बड़े वाहनों को सीज किया गया. जबकि 134 घोड़ा बुग्गी को भी जब्त किया गया. इस कार्रवाई में 2 करोड़ 88 लाख का जुर्माना भी वसूला गया है.

पढ़ें:लोकगायक पप्पू कार्की को याद कर नम हुईं लोगों की आंखें, हरदा ने भी दी श्रद्धांजलि

वहीं, नीतीश ने कहा कि इस साल मई महीने तक अवैध खनन के 58 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिसमें 55 वाहनों को सीज कर 8 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अवैध तरीके से खनन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details