हल्द्वानी:दीपावली त्यौहार के मद्देनजर मिठाई के बिक्री में इजाफा हुआ है. ऐसे में लोगों तक स्वच्छ और हाइजीनिक मिठाई कैसे पहुंचे, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इसी के तहत सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के प्रतिष्ठित स्टैंडर्ड स्वीट्स, नानक स्वीट्स और सुखीजा स्वीट्स के मिठाई निर्माण के गोदाम पर छापेमारी की कार्रवाई की.
सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकानों में साफ-सफाई की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए. दुकानों में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए चालान की कार्रवाई की. सुखीजा स्वीट्स के वर्कशॉप में मिठाई तैयार करने के दौरान कारीगरों द्वारा बिना मास्क पहने मिठाई बनाए जाने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने चालान की कार्रवाई करते हुए तुरंत व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए.
ईटीवी भारत ने भी अपनी पड़ताल में पाया कि मिठाई निर्माण के दौरान मिठाई तैयार करने वाले गोदामों में सफाई अवस्था में कमी थी. इसके अलावा सुखीजा स्वीट्स के गोदाम में काम करने वाले मिठाई कारीगर बिना मास्क पहने मिठाई तैयार करने में लगे हुए थे. सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने कहा कि सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि मिठाई निर्माण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था रखें.