हल्द्वानी:उत्तराखंड के विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट काम करने वाले प्रोफेसरों को पहली बार प्रदेश सरकार भक्त दर्शन अवॉर्ड से नवाजेगी. इसके लिए प्रोफेसर 22 जनवरी तक अपना आवेदन कर सकते हैं. अवॉर्ड से नवाजे गए प्रोफेसर को 50 हजार रुपये की धनराशि भी दी जाएगी. उच्च शिक्षा निदेशक एम.पी. माहेश्वरी ने बताया कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में आयाम हासिल करने वाले प्रोफेसरों को प्रदेश सरकार भक्त दर्शन अवॉर्ड देने जा रही है. जिसके लिए प्रोफेसर 22 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:पौड़ी: बहुखंडी ने संभाला सीएमओ का पदभार, कहा- जल्द होगी डॉक्टरों की नियुक्ति
उन्होंने बताया कि प्रदेश के करीब 3 हजार प्रोफेसर अवॉर्ड शामिल हो सकते हैं. स्कूटनी के माध्यम से उत्कृष्ट पांच प्रोफेसरों को उनके शिक्षा के क्षेत्र में अवॉर्ड दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, दून विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के अलावा उच्च शिक्षा निदेशक के कमेटी के तहत अवॉर्ड के योग्य व्यक्ति के आवेदनों की जांच की जाएगी. स्कूटनी के बाद पुरस्कार वितरण की तिथि घोषित की जाएगी. साथ ही अवॉर्ड के तहत प्रशस्ति पत्र के अलावा 50 हजार की धनराशि भी दी जाएगी.