उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानीः होटल की रसोई में लगी आग, सब हुआ राख - hotel destroyed by fire

हल्द्वानी में देर शाम एक होटल में आग लग गई. इस घटना में होटल जलकर खाक हो गया.

fire-in-haldwani-hotel
रसोई में लगी आग से जलकर राख हुआ होटल

By

Published : Jan 12, 2020, 9:09 PM IST

हल्द्वानी: भीड़भाड़ वाले पटेल चौक स्थित एक होटल में अचानक आग लग गई. आग लगने से होटल जलकर खाक हो गया. जिससे आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों का सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. जिसके बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग के कारण होटल के सामने खड़े दो अन्य ठेले भी जल गए.

बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम पटेल चौक चौराहे पर एक होटल के किचन में गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली. इस दौरान होटल के कर्मचारियों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाये. देखते ही देखते आग ने पूरे होटल को अपने आगोश में ले लिया और होटल जलकर खाक हो गया.

रसोई में लगी आग से जलकर खाक हुआ होटल.

पढ़ें-धनौल्टी: जर्जर कमरे में चल रहा एलोपैथी अस्पताल, स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल

होटल से उठती आग की लपटों को देखकर वहां मौजूद लोग डर गये. जिसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत ये रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो होटल के आस-पास मौजूद इमारतों में भी आग फैलने की आशंका थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details