वन विकास निगम के डिपो में लगी आग, लकड़ियां जलकर हुई राख
लालकुआं स्थित वन विकास निगम की डिपो नंबर 2 में भारी मात्रा में लकड़ियां रखी हुई थी. तभी अचानक कोने में रखी लकड़ियों में आग लगने से धुआं निकलने लगा. आग की लपटें उठते देखकर वन कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी.
हल्द्वानी: वन विकास निगम के लालकुआं डिपो नंबर 2 में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई. जिससे भारी मात्रा में लकड़ी जलकर खाक हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची फायर की गाड़ी ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं स्थित वन विकास निगम की डिपो नंबर 2 में भारी मात्रा में लकड़ियां रखी हुई थी. तभी अचानक कोने में रखी लकड़ियों में आग लगने से धुआं निकलने लगा. आग की लपटें उठते देखकर वन कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ी और वन विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने डिपो के अंदर आग लगाई है. गनीमत ये रही की अग्निशमन की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. नहीं तो डिपो में रखी करोड़ों की लकड़ियां जलकर खाक हो जाती.
पूरे मामले में डीपो अधिकारी एमसी जोशी का कहना है कि आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.