हल्द्वानी:काठगोदाम के गौला बैराज क्षेत्र में दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर कैंटीन खोली गई थी. ऐसे में शनिवार को जिला प्रशासन ने वन विभाग के साथ मिलकर इस अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान दबंगों की पुलिस और जिला प्रशासन के साथ नोकझोंक भी हुई, लेकिन जिला प्रशासन के सामने दबंगों की एक नहीं चली.
बता दें कि गौला बैराज गेट के सामने सरकारी भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर कैंटीन संचालन किया जा रहा था. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन के पास पहुंची. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद शनिवार को उप जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर इस अतिक्रमण को ध्वस्त करवा दिया.