उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सरकारी दफ्तर ही बिजली विभाग को लगा रहे चुना, 7 करोड़ से ज्यादा का है बकाया - uttarakhand news

नैनीताल जिले में 30 सरकारी विभागों पर 7 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है. अब विद्युत विभाग ने इन सरकारी विभागों का कनेक्शन काटने और आरसी जारी करने में जुटा है.

haldwani
विद्युत विभाग की कार्रवाई

By

Published : Feb 7, 2020, 1:43 PM IST

हल्द्वानी:दूसरों को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले सरकारी विभाग विद्युत विभाग का करोड़ों रुपए बिजली का बिल दबा कर बैठे हैं. नैनीताल जिले के करीब 30 सरकारी विभाग विद्युत विभाग के करीब 7 करोड़ से अधिक का बिजली का बिल दबाकर बैठे हैं. विद्युत विभाग द्वारा बार-बार नोटिस देने के बाद भी ये विभाग बिल जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं. विद्युत बिल में सबसे ज्यादा अधिक बिल नगर पालिका नैनीताल, पुलिस विभाग, दूरसंचार विभाग ,शिक्षा विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,पीडब्ल्यूडी विभाग का बाकी है.

सरकारी दफ्तर ही बिजली विभाग को लगा रहे चुना.

वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है, ऐसे में विद्युत विभाग विद्युत बिल ने बकायेदारों के खिलाफ वसूली का अभियान चला रखा है. नगर पालिका नैनीताल के ऊपर 2 करोड़ 67 लाख 62 हजार 824 रुपये, नैनीताल पुलिस पर 89 लाख 70 हजार, दूरसंचार विभाग पर 80 लाख , शिक्षा विभाग पर 72 लाख 41 हजार, स्वास्थ्य विभाग पर 66 लाख 86 हजार, पीडब्ल्यूडी पर 31 लाख 6 हजार, नगर पालिका भवाली पर 22 लाख 11 हजार, राजस्व विभाग पर 11 लाख 44 हजार, वन विभाग पर 20 लाख 72 हजार बकाया है. इसके अलावा कई ऐसे सरकारी विभाग हैं, जिनके ऊपर लाखों रुपए का बकाया है.

ये भी पढ़े: डोईवाला में सीएम लगाएंगे जनता दरबार, कई समस्याओं का होगा समाधान

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार के अनुसार विद्युत बिल जमा करने के लिए इन विभागों को कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन विभाग बिल जमा करने से आनाकानी कर रहे हैं. ऐसे में अब विभाग इनके खिलाफ कनेक्शन काटने और आरसी जारी करने का कार्रवाई करने जा रहा है. यही नहीं अब इन सरकारी विभागों पर भारी-भरकम बिल से बचने के लिए विभाग अब प्रीपेड मीटर भी लगाने जा रहा है. जिससे की विभाग भारी भरकम बिलों से बच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details