हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को वोटिंग है. नेता हर तरह से जनता को लुभाने में लगे हैं. इसके लिए वो तय नियमों का भी उल्लंघन कर रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस छोड़ एआईएमआईएम का दामन थाम चुके मतीन सिद्दीकी को नोटिस जारी हुआ है. सिद्दीकी को आदर्श आचार संहिता और कोविड 19 के नियमों के उल्लंघन के मामले में रिटर्निंग ऑफिसर हल्द्वानी रिचा सिंह ने नोटिस जारी किया है. रिटर्निंग ऑफिसर रिचा सिंह ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि मतीन सिद्दीकी द्वारा 24 जनवरी को उजाला नगर में टेंट लगाकर जनसभा को संबोधित किया गया.
मदीन सिद्दीकी की जनसभा में 100 से अधिक लोग पहुंचे थे. इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया. साथ ही कोविड 19 की गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया गया. जांच में सामने आया कि सामाजिक दूरी के साथ-साथ लोगों द्वारा मास्क तक नहीं लगाए गए थे. इसके अलावा धारा 144 का भी उल्लंघन किया गया है.