हल्द्वानी: गर्मी आते ही शहर में पेयजल की भारी किल्लत शुरू हो गई हैं. चार लाख की आबादी वाले हल्द्वानी शहर में 77 हजार पेयजल कनेक्शन हैं. पेयजल विभाग के पास शहरवासियों के लिए 50 एमएलडी पानी उपलब्ध है, जबकि शहर को 62 एमएलडी पानी की आवश्यकता है. ऐसे में शहर में पानी का संकट गहराने लगा है. वहीं जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन का कहना है कि पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं.
जानकारी देते जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन. गौर हो कि गर्मी आते ही शहर में पानी की समस्या शुरू हो जाती है. वहीं पेयजल विभाग शहर में पानी की पूर्ति करने में असफल हो रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में पेयजल विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर खासा रोष है. जिसके विरोध में उपभोक्ता जल संस्थान के खिलाफ कई बर आंदोलन भी कर चुके हैं.
आपको बता दें कि पिछले कई सालों से पेयजल समस्या से जूझ रहे हल्द्वानी शहर के लिए पेयजल विभाग और सरकार द्वारा कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है. आज भी 40 साल पुरानी टूटी पाइप लाइनों और पुराने नलकूपों के सहारे ही शहर में पानी की सप्लाई कि जा रहा है. वहीं टूटी पाइप लाइन के चलते कई बार लोगों के घरों में गंदा पानी सप्लाई होता है. वहीं हल्द्वानी के तीन पानी,पीपल पोखरा, दमुआढुंगा क्षेत्रों में पानी की सबसे ज्यादा किल्लत है.
ये भी पढ़े:179 दिनों से अनशन रहे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने PM को लिखा पत्र, 27 अप्रैल से त्याग देंगे जल
वहीं जिला अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस बार गर्मी में पेयजल किल्लत ना हो इसके लिए नलकूपों और ट्यूबवेलों के लिए विशेष बजट रखा गया है. साथ ही दीर्घकालीक योजना पर भी कार्य किया जा रहा है. जल्द ही शहर को पानी की किल्लत से निजात मिल जाएगी.