हल्द्वानी: नैनीतालजिले में लगातार बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन और सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई अलग-अलग जगहों पर मकान क्षतिग्रस्त हो गए. बिंदुखत्ता में गौला नदी के कटाव से एक मकान नदी में समा गया, जबकि तीन मकान खतरे की जद में हैं. स्थानीय प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ को बचाव कार्य में लगाया गया है. जिला प्रशासन, नैनीताल ने फंसे हुए नागरिकों को बचाने के लिए तुरंत सैन्य सहायता का अनुरोध किया. जिसके बाद से ही सेना के डोगरा रेजीमेंट के 100 जवान लगातार यहां मोर्चा संभाले हुए हैं.
रानीखेत से सुबह 11 बजे 100 जवानों की रेस्क्यू टीम रवाना हुई. रास्ते में सड़क जाम होने की वजह से देरी से बचाव दल दोपहर करीब तीन बजे प्रभावित स्थल पर पहुंचा. जिसके बाद सेना ने स्थानीय अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली. बिना किसी देरी के भारतीय सेना के जवानों ने खैरना में फंसे लगभग 500 लोगों को पैक किया हुआ भोजन और खाने का सामान व पानी वितरित किया. बटालियन की मेडिकल रिएक्शन टीम के प्रशिक्षित जवानों द्वारा चिकित्सा जांच कर चिकित्सा इकाई स्थापित कर लोगों का उपचार किया.
पढ़ें-कुमाऊं में बारिश ने तोड़ा 124 साल का रिकॉर्ड, आगे ऐसा रहेगा मौसम