हल्द्वानी: कोरोना महामारी से प्रदेश में अब तक 66 लोगों की जान जा चुकी है. सोमवार को जिले के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड-19 से 8 मरीजों की मौत हो गई. जिसका जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर संज्ञान लिया. डीएम सविन बंसल ने अस्पताल में हुई मरीजों की मौत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी को मौतों के डेथ ऑडिट का रिव्यू करते हुए स्पष्ट आख्या एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
डीएम सविन बंसल ने मंगलवार को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर मरीजों की मौत को लेकर जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय रोहित मीणा ने एसटीएच की कार्यप्रणाली और अनियमित्ताओं के संबंध में अपनी आख्या एवं चिकित्सालय में सुधार हेतु सुझाव दिए हैं. उन्होने बताया कि नोडल अधिकारी एसटीएच द्वारा दी गई आख्या में टियर थ्री आईसीयू में कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते यह उल्लेखित किया गया कि किसी भी कोरोना मरीज को हाई इन्टेसिव आईसीयू की आवश्यकता न होने के कारण मरीज को उसमें भर्ती नहीं किया गया.