हल्द्वानी:मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. मौसम विभाग द्वारा बारिश और भारी बर्फबारी की चेतावनी के बाद जिले में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा और जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में प्रशासन की मदद से पुलिस ने बर्फ हटाने की मशीनें भी लगा दी हैं.
वहीं एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा और डीएम सविन बंसल का कहना है कि 2500 फीट से ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. जिसको ध्यान में रखते हुए उन इलाकों में खाद्य सामग्री के अलावा जरुरत की वस्तुओं को पहुंचाया दिया गया है.