उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बर्फबारी अलर्ट: फिर डराने लगा मौसम, रहें चौकन्ना - एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बारिश और भारी बर्फबारी की चेतावनी जिले भर में जारी कर दी गई है. डीएम और एसएसपी नैनीताल ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं.

dm instructed the administration
DM ने भारी बर्फबारी के चलते प्रशासन को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए.

By

Published : Jan 16, 2020, 8:29 PM IST

हल्द्वानी:मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. मौसम विभाग द्वारा बारिश और भारी बर्फबारी की चेतावनी के बाद जिले में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा और जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में प्रशासन की मदद से पुलिस ने बर्फ हटाने की मशीनें भी लगा दी हैं.

वहीं एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा और डीएम सविन बंसल का कहना है कि 2500 फीट से ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. जिसको ध्यान में रखते हुए उन इलाकों में खाद्य सामग्री के अलावा जरुरत की वस्तुओं को पहुंचाया दिया गया है.

DM ने भारी बर्फबारी के चलते प्रशासन को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें:खुशखबरी: 5 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

वहीं स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, पेयजल और बिजली विभाग सहित तमाम सरकारी विभागों को निर्देशित किया गया है कि रिस्पांस टाइम पर एक्शन लें. साथ ही एसडीआरएफ और पुलिस के जवान तमाम ऐसे ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात रहें जहां बड़े पैमाने पर बर्फबारी हो सकती है. वहीं बर्फबारी के दौरान घूमने आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा और यातायात को लेकर भी पुलिस प्रशासन ने प्लान तैयार किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details