हल्द्वानी: कोरोना से जंग लड़ रहे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपने हाथों से आज डीआईजी ने पानी और बिस्कुट दिया. साथ ही डीआईजी जरूरतमंदों को खाना और राशन भी दे रहे हैं. डीआईजी का यह रोल मॉडल देख पुलिसकर्मियों में भी हौसला आ गया.
लॉकडाउन के दौरान पुलिस का अलग-अलग चेहरा देखने को मिला है. पुलिस लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद करने में जुटी हुई हैं. तो वहीं पुलिस के कुछ ऐसे आला अधिकारी भी हैं जो जरूरतमंद लोगों के साथ-साथ पुलिस महकमे के लिए रोल मॉडल बन कर उभरे हैं. आज डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने अपने हाथों से पुलिसकर्मियों को पानी और बिस्कुट दिया. साथ ही वह इन दिनों जरूरतमंद गरीब लोगों के साथ-साथ लॉकडाउन और कर्फ्यू में तैनात पुलिस, पीएससी और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों का हौसला अफजाई करने में भी जुटे हुए हैं.
डीआईजी बने रोल मॉडल, पुलिसकर्मियों को पानी और बिस्कुट देकर बढ़ाया हौसला
कोरोना से जंग लड़ रहे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपने हाथों से आज कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी ने पानी और बिस्कुट दिया. साथ ही डीआईजी जरूरतमंदों को खाना और राशन भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें:पुलिस को 26 दिनों तक विदेशियों की नहीं लगी भनक, मुस्तैदी की खुली पोल
जिसके लिए वह प्रतिदिन ड्यूटी पॉइंट पर तैनात सभी जवानों को खाना और पानी की बोतल दे रहे हैं. जिससे उनका मनोबल बढ़ा रहे. डीआईजी जगतराम जोशी का कहना है कि उनका मकसद है कि हर जरूरतमंद लोगों की मदद करना बेहद जरूरी है. जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए और ड्यूटी पर तैनात जवानों का मनोबल बढ़ा रहे. यही नहीं डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों जरूरतमंद के लिए मसीहा भी साबित हो रहे हैं.