हल्द्वानीःत्योहारी सीजन में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को झटका लगा है. नैनीताल के काठगोदाम से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई है. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-लक्सर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में लक्सर स्टेशन पर 24 एवं 25 अक्टूबर 2021 को प्री-इंटरलॉक एवं 26 से 29 अक्टूबर 2021 तक नॉन-इंटरलॉक कार्य के लिए ब्लॉक दिए जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण या शॉर्ट टर्मिनेशन किया जाएगा.
ये ट्रेन रहेगी निरस्तःकाठगोदाम से 26, 27 एवं 29 अक्टूबर 2021 को चलने वाली 02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. देहरादून से 26, 27 एवं 29 अक्टूबर 2021 को चलने वाली 02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का होगा शॉर्ट टर्मिनेशनःकाठगोदाम से 27 अक्टूबर 2021 को चलने वाली 04125 काठगोदाम-देहरादून विशेष ट्रेन का नजीबाबाद में शॉर्ट टर्मिनेशन होगा.
ये भी पढ़ेंः ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 24 निरस्त ट्रेनों का संचालन शुरू
शॉर्ट ओरिजिनेशनःदेहरादून से 26 एवं 28 अक्टूबर 2021 को चलने वाली 04126 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी नजीबाबाद से चलाई जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम स्टेशन पर भारी बारिश से शंटिंग नेक ब्लॉक हो जाने के कारण ट्रेन गाड़ी संख्या 05381/05370 लालकुआं-कासगंज-लालकुआं विशेष गाड़ी का मेंटेनेंस डेमू शेड कलट्टर बक गंज में अस्थाई रूप से किए जाने पर शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन इज्जतनगर स्टेशन पर किया जायेगा.
05381 कासगंज-लालकुआं विशेष गाड़ी 25 से 27 अक्टूबर 2021 तक इज्जतनगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेशन होगी. यह इज्जतनगर से लालकुआं के मध्य निरस्त रहेगी. 05370 लालकुआं-कासगंज विशेष गाड़ी 26 से 28 अक्टूबर 2021 तक इज्जतनगर से शॉर्ट ओरिजिनेशन होगी. यह गाड़ी लालकुआं से इज्जतनगर के मध्य निरस्त रहेगी.