हल्द्वानी:राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में बनाए जाने वाले डीआरडीओ के कोविड-19 हॉस्पिटल का मंगलवार यानी आज रक्षा मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर नैनीताल सांसद अजय भट्ट मौजूद रहेंगे.
नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को डीआरडीओ द्वारा बनाए गए 500 बेड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते हॉस्पिटल के निर्माण में देर हुई है. हॉस्पिटल अब बनकर तैयार हो चुका है. ऐसे में अब मरीजों को सहूलियत मिलेगी, जिसका शुभारंभ आज किया जाएगा.
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त कर ली गई हैं. मंगलवार यानी आज से कोविड मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 375 बेड ऑक्सीजन युक्त रहेंगे, जबकि 125 बेड वेंटिलेटर युक्त बनाएंगे गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो इस अस्पताल का सबसे ज्यादा फायदा लोगों को मिलेगा.
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर इस अस्पताल को तैयार किया गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में यह अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इस अस्थाई अस्पताल का नाम जनरल बिपिन चंद्र जोशी कोविड केयर सेंटर रखा गया है. अस्पताल के निर्माण हो जाने से पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को भी फायदा मिलेगा, क्योंकि अस्पताल को पूरी तरह से हाईटेक है. यहां ऑक्सीजन बेड के अलावा किसी और वेंटिलेटर बेड भी उपलब्ध हैं. साथ ही बच्चों में संक्रमण फैलने के दौरान उनको उचित इलाज मिल सकेगा.