हल्द्वानी: भीमताल-सडली हाई-वे पर बृहस्पतिवार देर रात सड़क किनारे खड़ी एक कार में आग लग गई. इस घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि हुई है. वहीं, पुलिस ने इस पूरे मामले को संदिग्ध मनाते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है.
जानकारी देते एसएसपी सुनील कुमार. वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने कार के मालिक से संपर्क साधा और जिसके बाद उनकी पत्नी ने मौके पर पहुंच कार की पहचान की. महिला के मुताबिक, बृहस्पतिवार शाम से उनके पति कार लेकर लापता है. वहीं, शव के बुरी तरह चलते के कारण मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार को रात 9:00 बजे के करीब हल्द्वानी भीमताल हाई-वे पर एक कार में आग लगने की सूचना मिली था. जांच के दौरान कार में ड्राइवर की बगल की सीट में एक बुरी तरह से जला शव बरामद हुआ.
जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार स्वामी की तलाश शुरू कर दी. शुक्रवार सुबह रुद्रपुर निवासी एक महिला ने मौके पर पहुंच कार की पहचान की. साथ ही महिला ने पुलिस को बताया कि ये कार उसके 40 वर्षीय पति अवतार सिंह की है और गुरुवार शाम महिला अपने पति अवतार सिंह के साथ हल्द्वानी डॉक्टर के पास इलाज के लिए आई थी.
महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पति अवतार सिंह ने किसी काम से नैनीताल जाने की बात कही थी. वहीं, वह डॉक्टर से मिलने के बाद रुद्रपुर वापस लौट गई थी. देरशाम जब उन्होंने अपने पति को फोन किया, तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
ऐसे में पुलिस अब इस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के सहारे अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही शव का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा. ताकि पहचान हो सके की गाड़ी में मिला शव महिला के पति अवतार सिंह का है या किसी अन्य का. साथ ही एसएसपी ने कहा है कि पुलिस इस मामले की घटना और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.