हल्द्वानी: जनपद के शहर और गांव की सड़कों की हालत बदहाल है. ऐसे में लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही अब मॉनसून की दस्तक के बाद रोजाना हो रही बारिश से सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं. वहीं मॉनसून सत्र में गड्ढों में पानी भरने से हादसों का खतरा बना रहता है.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के आंतरिक मार्गों का निर्माण न होने से मॉनसून सत्र में इन सड़कों का बुरा हाल है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत करीब 20 सड़कें ऐसी हैं, जो मजदूर नहीं मिलने के चलते सड़कों का निर्माण और पैचिंग का कार्य बंद पड़ा है. यह सड़कें अब पूरी तरह से बदहाल हो चुकी हैं. वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हिम्मत सिंह रावत के बताया कि ठेकेदारों के पास लेबर न उपलब्ध होने के चलते विधानसभा क्षेत्रों के आंतरिक और मुख्य मार्गों का निर्माण नहीं हो पा रहा है.