हल्द्वानी:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लालकुआं से काठगोदाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग 109 की हो रही दुर्दशा के खिलाफ गोरापड़ाव में मौन उपवास रखा. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपवास पर बैठे.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वर्तमान सरकार में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं जो कि सरकार के आपराधिक कृत्य के समान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने एनएच 109 की दुर्दशा की है जो सरकार की अपराधिक स्तर की उपेक्षा है. रोजाना लाखों पर्यटक जब नैनीताल में प्रवेश करते होंगे तो उन्हें कैसा महसूस होता होगा ? यह सरकार की अकर्मण्यता है या नालायकी है कि सारे देश में राज्य की सड़कों को लेकर खराब संदेश जा रहा है.